Friday, 6 April 2012

Chaitra Mela fair starts fledged, musical instrument out of the procession





मंडलाध्यक्ष सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में हवन, प्रेम प्रकाश ग्रंथ और श्रीमद भागवत गीता के पाठ
जयपुर.श्री प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से एमआई रोड पर अमरापुर स्थान में चार दिवसीय चैत्र मेले के तहत शुक्रवार को गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली गई। मंडलाध्यक्ष सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में हवन के बाद प्रेम प्रकाश ग्रंथ व श्रीमद भागवत गीता के पाठ हुए।
इससे पहले सत्संग हुआ। सुबह ध्वजारोहण के बाद मंडलाध्यक्ष भगत प्रकाश के सान्निध्य में शोभायात्रा रवाना हुई। बैंडबाजों की मधुर स्वरलहरियों पर करीब 15 झांकियों के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। इसमें भगवान गणेश जी, गोविंददेवजी, सद्गुरु टेऊंराम, भगवान झूलेलाल, लक्ष्मीनारायण की मनोहारी झांकियों के साथ शिव बारात सहित 6 सजीव झांकियां भी भी शामिल हुई।
शोभायात्रा चांदपोल, त्रिपोलिया, जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंद्रा बाजार, एमआई रोड होकर वापस अमरापुर स्थान पहुंचकर संपन्न हुई। यहां जोरदार आतिशबाजी की गई। प्रवक्ता बी.डी.टेकवानी ने बताया कि मेले के तहत 8 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह-शाम सत्संग होगा।

FACEBOOK FAN PAGE

SATNAM SAKHI POPULAR POSTS

SEARCH IN www.premprakashpanth.com